एक बार एक जाट ने जेल बंद अपने बेटे को पत्र लिखा...

एक बार एक जाट ने जेल में बंद अपने बेटे
को पत्र लिखा... " बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन मैं बुड्डा हो गया हूँ इसलिए खेतो में खुदाई
नहीं कर पा रहा हूँ..काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर आलू बो देते...अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा.." बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू तू पागल हो गया है क्या? तू खेत मत खोदना वहा मैंने हथियार छुपा रखे हैं...अगर तूने खेत खोद दिए तो में बर्बाद हो जाऊंगा...
लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस
किसान के खेत पर गए और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..लेकिन वहा उन्हें एक
भी हथियार नहीं मिला..
बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू अब तू खेत में
आलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद कर
सकता हूँ...
जाट the great

Popular posts from this blog

Interoffice Memo

Interoffice Memo

Wrist Bands