Whatsapp list
मेरी Whatsapp सूची में कुछ मित्रों के विचित्र स्टेटस :-
=======================================
1. एक मित्र का सात दिनों से स्टेटस है :-
''Driving''
मेरे ख्याल से वो अब तक अफ़ग़ानिस्तान तो पहुँच ही गया होगा
2. एक मित्र का स्टेटस है :
''Urgent Calls Only''
मुझे लगता है वो पुलिस, एम्बुलेन्स या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा ।
3. एक मित्र का छः महीने से स्टेटस है :-
"Sleeping"
मुझे शक है ये नम्बर 'कुम्भकर्ण' का तो नहीं ???
4. एक मित्र का एक लम्बे अर्से से स्टेटस है :-
"Happy"
लगता है ये बन्दा जन्नत में सेटल हो गया है ।
5. एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है :-
"Available"
कितना वेल्ला है भाई, कोई काम धन्धा क्यों नहीं करता ???
6. कई मित्रों का स्टेटस है :
"Hey there! I am using Whatsapp"
अमाँ मियाँ, Whatsapp यूज़ कर रहे हो तभी तो मेरी Whatsapp लिस्ट में हो
7. और सबसे विचित्र :-
"Can't talk, Whatsapp only"
For these friends, here is a special joke
एक लड़के की सगाई एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ तय हुयी…
वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर Chatting करते रहते थे
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.......
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला………
" तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो… तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ???"
लड़की शर्माती हुयी बोली:- "अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??"
मोरल:- कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए था. बस देख लिया फ्री के whatsapp का नतीजा ?
अब जा दम्मू ततमील ..???