Posts

Shayri : दिल पे दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने, प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने, हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !

आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।...

एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहता है, " हे भगवान्! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा"। अभी उसकी ..:Pबात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे किनारे पर फेंक देती है। जैसे ही वह आदमी किनारे पर पहुंचा, उसने ऊपर देखा और कहा, "कौनसी बिरयानी"?.. तभी अचानक एक और लहर आयी और उसे वापस समुद्र में ले गयी। आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।...

धोखेबाज़ दोस्त!

धोखेबाज़ दोस्त! --------------------------------(:) एक अंग्रेज सिपाही, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी, को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया। उसकी गैर-मौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बंद कर दिया और चाबी अपने एक मित्र को देकर कहा, "मैं लड़ाई में जा रहा हूं। यदि मैं दस दिनों तक नहीं लौटूं तो तुम इस चाबी से ताला खोलकर उसे आजाद कर देना।" इतना कहकर वह सिपाही घर से चला गया। अभी वह थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि उसने देखा उसका मित्र उसके पीछे दौड़ता हुआ उसे आवाज देता हुआ चला आ रहा था। यह देख सिपाही ने उस से पूछा, "अरे क्या हुआ सब ठीक तो है? दोस्त गुस्से से आग बबूला होकर उस पर चिल्लाते हुए बोला, "साले धोखेबाज! तू मुझे गलत चाबी देकर जा रहा है। इससे तो ताला खुल ही नहीं रहा।"

Maana teri nazar mein tera pyaar hum nahi

Maana teri nazar mein tera pyaar hum nahi, Kaise kahen ki tere talabgaar hum nahi, Khud ko jala ke khak kar dala, mita diya, Lo ab tumhari raah mein dewaar hum nahi.

Ranjhe ko heer ne nakam kar diya

Ranjhe ko heer ne nakam kar diya, Sharabi ko sharab ne badnam kar diya, Ishq ho ya sharab, dono ka asar dekh lo, Ranjhe aur sharabi ka, eksa anjaam kar diya.

Dil Ki Awaaz Ko Izhar Kehte Hain

Dil Ki Awaaz Ko Izhar Kehte Hain, Jhuki Nigaho Ko Iqraar Kehte Hain, Kuch Paane Ka Naam Ishq Nahi, Kuch Khone Ko Bhi Pyar Kehte Hain.

Karni Khuda se kuch fariyaad baaki hai,

Karni Khuda se kuch fariyaad baaki hai, Hamein unse kehni kuch baat baaki hai, Maut aayi to kehna ruk, abhi apne Dost se mulaakaat baaki hai.