Posts

Showing posts from April, 2014

Shayri : दिल पे दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने, प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने, हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !

आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।...

एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहता है, " हे भगवान्! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा"। अभी उसकी ..:Pबात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे किनारे पर फेंक देती है। जैसे ही वह आदमी किनारे पर पहुंचा, उसने ऊपर देखा और कहा, "कौनसी बिरयानी"?.. तभी अचानक एक और लहर आयी और उसे वापस समुद्र में ले गयी। आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।...

धोखेबाज़ दोस्त!

धोखेबाज़ दोस्त! --------------------------------(:) एक अंग्रेज सिपाही, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी, को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया। उसकी गैर-मौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बंद कर दिया और चाबी अपने एक मित्र को देकर कहा, "मैं लड़ाई में जा रहा हूं। यदि मैं दस दिनों तक नहीं लौटूं तो तुम इस चाबी से ताला खोलकर उसे आजाद कर देना।" इतना कहकर वह सिपाही घर से चला गया। अभी वह थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि उसने देखा उसका मित्र उसके पीछे दौड़ता हुआ उसे आवाज देता हुआ चला आ रहा था। यह देख सिपाही ने उस से पूछा, "अरे क्या हुआ सब ठीक तो है? दोस्त गुस्से से आग बबूला होकर उस पर चिल्लाते हुए बोला, "साले धोखेबाज! तू मुझे गलत चाबी देकर जा रहा है। इससे तो ताला खुल ही नहीं रहा।"

Maana teri nazar mein tera pyaar hum nahi

Maana teri nazar mein tera pyaar hum nahi, Kaise kahen ki tere talabgaar hum nahi, Khud ko jala ke khak kar dala, mita diya, Lo ab tumhari raah mein dewaar hum nahi.

Ranjhe ko heer ne nakam kar diya

Ranjhe ko heer ne nakam kar diya, Sharabi ko sharab ne badnam kar diya, Ishq ho ya sharab, dono ka asar dekh lo, Ranjhe aur sharabi ka, eksa anjaam kar diya.

Dil Ki Awaaz Ko Izhar Kehte Hain

Dil Ki Awaaz Ko Izhar Kehte Hain, Jhuki Nigaho Ko Iqraar Kehte Hain, Kuch Paane Ka Naam Ishq Nahi, Kuch Khone Ko Bhi Pyar Kehte Hain.

Karni Khuda se kuch fariyaad baaki hai,

Karni Khuda se kuch fariyaad baaki hai, Hamein unse kehni kuch baat baaki hai, Maut aayi to kehna ruk, abhi apne Dost se mulaakaat baaki hai.

Khuda ne jab ishq banaya hoga.

Khuda ne jab ishq banaya hoga to khud bhi zaroor aajmaya hoga, Hamari to aukaat hi kya hai is ishq ne to khuda ko bi zaroor rulaya hoga.

Shayri : पत्थर की दुनिया..

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती, दिल में क्या है वो बात नही समझती, तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है, पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती… -अज्ञात #HindiPride

Shayri : दोस्ती करो… दोस्ती करो

Shayri : दोस्ती करो… दोस्ती करो BSNL वाली से प्यार करो IDEA वाली से. बात करो airtel वाली से. आँख लड़ाओ vodafone वाली से. पर दोस्तो शादी करना बिना मोबाइल वाली से. -अज्ञात #HindiPride

Arzo_e_zindagi

♥♥♥ Kabhi Ro Ke Muskuraye Kabhi Muskura Ke Roye. ....! Jab Bhi Teri Yaad Aayi Tujhe Bhula Ke Roye... .....! Ek Tera Hi To Naam Tha Jise Hazar Bar Likha... .....! Jitna Likh Ke Khush Hue Us Se Jayada Mita Ke Roye... .....! ♥♥♥

Wo raat Dard aur sitam ki raat hogi,

Wo raat Dard aur sitam ki raat hogi, Jis raat ruksat un ki Baraat hogi. Uth jatay hain ye soch kar neend se k, Kisi ghair ki baahon me Meri jan hogi. Hosh nahi tha mujhe Us ki shaadi ki raat. Main ne kabhi ye na Socha tha k meri zindagi Nelaam hogi. Meri jan ab zinda hon Teri khatir. Kal shehar me tere kafan Me lipti meri lash hogi. Tum dekh kar khoon k Ansoo ro gi. Youn khoon se bhari Meri lash hogi. Qayamat hi qayamt hogi Tere shehar me, K har gali har ghar me Likhi meri dukh bhari Daastaan hogi

There are few people lucky enough to form this kind of relationship.

Lovers who are friends are more then lovers. This is about two people that will do anything for each other. The relationship has passed almost into the realm of a blood relative. Lucky are those who have developed such friendships. They should be as careful with them as if they are handling the most delicate of things. These relationships are rare and only exist between people who have an inherent soul connection. There are few people lucky enough to form this kind of relationship.

Aaj Dua HAi Uss

"Aaj" "Dua" "Hy" "Us" "Khaliq -e- Kainat" "Se" "K" "Aap" "ki" "Sari" "Mushkilat" "Door" "kre" "Dua" "Hy" "Us" "GHAFOOR Ur RAHEEM" "Se" "Aap" "ko" "sehat" "ata" "kre" "Dua" "Hy" "Us" "RAB-UL-IZZAT" "Se" "K" "Aap" "ki" "Hifazat" "Kre" "Dua" "Hy" "Us" "GHANI" "Se" "K" "Aap" "ko" "Hr" "Darja" "Nawaz" "De" "Dua" "Hy" "Us" "MALIK-E-KAINAT" "Se" "K" "Aap" "ko" "Her" "KHUSHI" "Se" "Nawaz" "De"

कौनसे पिताजी से कहूँ हुज़ूर ? चंडीगढ़ वाले से, पंजाब वाले से या हरियाणा वाले से ?"

नए-नए रईस हुए एक पाकिस्तानी साहब को, लोगों के ऊपर अपनी अमीरी का रौब झाड़ने का शौक चढ़ा ! एक रोज उनके घर मेहमान आने वाले थे, तो उन्होंने अपने नौकर को बुलाकर समझाया :--“ मेहमान के सामने मैं किसी भी चीज़ के लिए तुम्हे आवाज़ दूँ, तो तुम उसकी 2-3 किस्मों के नाम लेना, ताकि उस पर रौब पड़े, समझ गए ना !" नौकर :-- “ समझ गया हुजूर !” अगले रोज मेहमान आ गए ! साहब ने नौकर से कहा :-- “ मेहमानों के लिए शरबत लाओ !" नौकर :--“ हुज़ूर, कौनसा शरबत लेंगे, काजू का, केवड़े का या बादाम का !” नौकर की समझदारी पर साहब मन ही मन बहुत खुश होते हुए बोले :-- “ केवड़े का ले आओ !” फिर थोड़ी देर बाद ....... साहब :-- “ मेहमानों के लिए खाना लगवाओ !” नौकर :-- “ हज़ूर, कौनसा खाना खायेंगे ? इंडियन, पाकिस्तानी या चाइनीज ?” साहब :-- चाइनीज ले आओ ! खाने के बाद ......... साहब – “ पान ले आओ !" नौकर :-- " कौनसा पान हुज़ूर ? मगही, लाहौरी या बनारसी !” साहब :-- " बनारसी ले आओ !" फिर थोड़ी देर बाद साहब का शहर घूमने का प्रोग्राम बन गया ! साहब :-- “ हमारी गाड़ी निकलवाओ !” नौकर भादर :-- “ कौनसी गाड़ी हुज़ू...

केजरीबाल तो मेरा स्कूल बैग लेकर कूद गया !

एक बार एक हवाई जहाज मे 5 व्यक्ति सफर कर रहे थे ,सचिन , अंबानी , अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी और एक छोटी सी बच्ची। अचानक जहाज मे कुछ खराबी आ गई।वहाँ पर चार पैराशूट थे। सचिन बोले: मैं विश्व का महान बल्लेबाज हूँ, मेरा जिंदा रहना जरूरी है, फिर एक पैराशूट लेकर कूद गये। अंबानी बोले: मैं भारत के धनी लोगो मे से हूँ, मेरा जिंदा रहना जरूरी है, फिर एक पैराशूट लेकर कूद गये। केजरीबाल बोला: मुझे 2014 मे PMबनना है,मेरा जिंदा रहना जरूरी है। फिर एक पैराशूट लेकर कूदगया। मोदी जी बच्ची से बोले: बेटा आप देश की भविष्यहो, जाओ आप अंतिम पैराशूट लेकर कूद जाओ। बच्ची बोली : लेकिन यहा पर तो दो पैराशूट है, केजरीबाल तो मेरा स्कूल बैग लेकर कूद गया !

Attitude Of Indian Girls :

Attitude Of Indian Girls : . . Jab Ladke Nahi Dekhein To: Girl : Kutta, Dekhta Bhi Nahi..!! . . . . . Jab Ladke Dekhein To Girl : Dekh Kaise Kutte Ki Tarah Dekh Raha Hai..!! . . . .

एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती

एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता। हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया। लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उससे प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा। इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली। घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए। अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा, "तुम लगातार एक साल से हर रोज़ मेरे घर के आगे खड़े हो जाते हो। मुझे पता है कि तुम मुझ से बहुत प्यार करते हो और मैं भी तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ।" यह सुनकर लड़का डर गया और कांपते-कांपते बोला, "आप गलत समझ रही हैं बहन जी, दरअसल आपके Wi-Fi पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ और मैं तो हर रोज़ मुफ्त में Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर के आगे खड़ा होता हूँ!"

Aap ke pehelu mein do pal ki zindagi hai buhut....

Aap ke pehelu mein do pal ki zindagi hai buhut Ek pal ki khushi,Ek pal ki hansi hi hai buhut Humein duniya pehechane yaa naa pehechane, aap k zehen mein maujudgi hi hai buhut

gussa kya hai.....

Image

galtiyon se juda tu bhi nahi , main bhi nahi.....

Image

Wo Meri Qismat Mein Nahi .......

Wo Meri Qismat Mein Nahi Ye Suna Hai Logon Se,, Phir Sochti Hoon Qismat Khuda Likhta Hai Log Nahi...

zindagi aapki hai....bas isey apne mast savbhav se jiyo......

Image

dost kaanch aur parchhayi jaise....

Image
 

Nafrat Kabhi Na Karna Tum Hamse

Nafrat Kabhi Na Karna Tum Hamse Ye Hum Seh Nahi Payenge Ek Baar Keh Dena Humse Zarurat Nahi Ab Tumhari Tumhari Duniya Se Haskar Chale Jayenge…..!

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है;

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है; दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है; जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे; जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है..